महात्मा ज्योतिबा फुले शेतकरी कर्ज माफी 2020 यादीत आपले नाव पहा --karj mafi 2020 list maharashtra
महाराष्ट्र किसान कर्ज माफी लिस्ट 2020
महात्मा ज्योतिबा फुले कर्ज माफी योजना
महाराष्ट्र महात्मा ज्योतिराव फुले कर्ज माफी योजना 2020 का शुभारम्भ 21 दिसंबर 2019 को उद्धव ठाकरे की सरकार के बनने के बाद किया गया है | Jyotirao Phule Shetkari Karj Mukti Yojana के अंतर्गत राज्य के जिन farmers ने 30 सितम्बर 2019 तक फसल के लिए लिये गए ऋण को राज्य सरकार द्वारा माफ़ (The loan taken for the crop will be waived by the state government ) किया जायेगा | आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से इस योजना से जुड़ी सभी जानकारी जैसे आवेदन प्रक्रिया ,दस्तावेज़ ,पात्रता आदि प्रदान करने जा रहे है |
Mahatma Jyotirao Phule Karj Mafi Yojana 2020
इस योजना के अंतर्गत महाराष्ट्र सरकार द्वारा राज्य के किसानो का 2 लाख रूपये तक का कर्ज माफ़ किया जायेगा | इस Mahatma Jyotirao Phule Karj Mafi Yojana 2020 का लाभ राज्य के छोटे और सीमांत (Small and marginal farmers ) को दिया जायेगा इसके साथ ही राज्य के जो किसान गन्ने ,फलो के साथ अन्य पारम्परिक खेती करते है उन्हें भी इस महाराष्ट्र महात्मा ज्योतिराव फुले कर्ज माफी योजना 2020 के तहत कवर किया जायेगा | Maharashtra के वित्त मंत्री जयंत पाटिल का कहना है कि कर्ज माफ़ी के लिए किसानो के लिए कोई शर्त नहीं होगी और इसका विवरण भविष्य में मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी किया जाएगा.|
महाराष्ट्र महात्मा ज्योतिराव फुले कर्ज माफी योजना 2020 के दस्तावेज़ पात्रता
- इस योजना के तहत छोटे और सीमांत किसानो को लाभांवित किया जायेगा |
- महाराष्ट्र महात्मा ज्योतिराव फुले कर्ज माफी योजना 2020 के अंतर्गत सरकारी नौकरी कर्मचारी या वह किसान जो आयकर देता हो योजना का लाभ नहीं ले सकता |
- राज्य के जो किसान गन्ने ,फलो के साथ अन्य पारम्परिक खेती करते है उन्हें भी इस योजना के तहत कवर किया जायेगा |
- बैंक अधिकारी सिर्फ उस व्यक्ति के अंगूठे का निशान लेगा।
- आवेदक का आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- बैंक अकाउंट पासबुक
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
महाराष्ट्र महात्मा ज्योतिराव फुले कर्ज माफी योजना 2020 में आवेदन कैसे करे?
राज्य के जो इच्छुक लाभार्थी इस Maharashtra Mahatma Jyotirao Phule Shetkari Loan Waiver Scheme के अंतर्गत आवेदन करना चाहते है तो वह ऑफलाइन आवेदन कर सकते है सबसे पहले आपको अपने सभी दस्तावेज़ों आधार कार्ड और बैंक पासबुक को लेकर अपने नज़दीकी बैंक में जाना होगा | वह जाकर आपको सभी प्रक्रिया को पूरा करना होगा | अभी प्रक्रिया को पूरा करने के बाद लोन की राशि उसके खाते में ट्रान्सफर कर दी जाएगी | इस तरह आपका आवेदन पूरा हो जायेगा |
कर्ज माफी यादीत नाव पहाण्यासाठी येथे क्लिक करा :-- Click Here