[50+] Pani bachao slogan in hindi - जल जीवन स्लोगन हिन्दी

Shweta K
By -
0
Pani bachao slogan in hindi
Pani bachao slogan in hindi

जल ही
जीवन है।

Pani bachao slogan in hindi

जल को ऐसे ही व्यर्थ गवाएंगे,
फिर आने वाले कल में अपनी प्यास कैसे बुझाएंगे।

पानी की रक्षा,
देश की सुरक्षा।

एक पानी की बूँद
एक चींटी के लिए समुद्र है।

जल ही जीवन है
जल धरती का अमिर्त है

जल पृथ्वी की
आत्मा है।

आओ हाथ से हाथ मिलाये,
और सभी मिलकर पानी को बचाए।

जल को बचाना है,
विश्व को खुशहाल बनाना है।

पानी की रक्षा,
देश की सुरक्षा

पानी को हम बचायेंगे,
देश में खुशहाली लायेंगे।

जल ही जीवन है,
इसके बिना सब निर्जन है।

पानी है अमूल्य,
पानी बचाने मे आपका सहयोग होगा बहुमूल्य।

जल संरक्षण है मेरा सपना,
ताकि खुशहाल बने भारत अपना।

आज जल बचाइये,
कल के लिए खुशहाल भारत बनाइये।

जल तो है सोना,
इसे कभी भी नहीं खोना.

[50+] Pani bachao slogan in hindi – जल जीवन स्लोगन हिन्दी

आज बूंद-बूंद नहीं बचाओगे,
तो कल बूंद बूंद को तरस जाओगे

पानी बिना जीवन की कल्पना अधूरी ।
पानी की कमी से हालत है बुरी ।।

पानी बचाने की पहल ।
जल का उचित उपयोग कर लाना होगा बदल ॥

टिप्पणी पोस्ट करा

0टिप्पण्या

टिप्पणी पोस्ट करा (0)